नीमच// जिले में जैसे-जैसे कोरांना पाजेटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे कंटेनमेंट एरिया जिला प्रशा सन द्वारा बनाए जा रहे हैं जिले में अब तक कुल 50 कंटेंटमें ट एरिया बनाए जा चुके हैं, जिनमें से शनिवार को जिला प्रशासन द्वारा नीमच शहर के चार कंटे नमेंट एरियों को कंटेनमेंट से मुक्त किया गया जिनमें से दो विकास नगर एक ग्वालटोली एवं एक माध वगंज मोहल्ला था, चार कंटेनमेंट एरिया मुक्त होने के बाद अब जिले में 46 कंटेनमेंट एरिया शेष बचे हैं, कंटेनमेंट एरिया खोलने के दौरान तहसीलदार अजय हिंगे नायब तहसीलदार प्रशस्ति सिंह पिंकी साठे एवं स्वास्थ्य विभाग का अमला मौजूद था कंटेनमेंट एरिया खोलने के पश्चात उपस्थित अधिकारियों द्वारा सभी को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ साथ जिला प्रशासन के आदेशों का पालन करने के लिए सख्त हिदायत दी गई।
बाईट 01 पिंकी साठे नायब तहसीलदार नीमच