नीमच// माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे, अभियान के तहत आज नीमच पुलिस ने एसपी मनोज कुमार रॉय के निर्देशन में कुख्यात तस्कर और 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश विक्रम सिंह सोंधिया निवासी खेरमालिया को गिरफ्तार किया है...पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुदरसिंह कनेश अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जावद एम.एल.मोरे के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी जावद ओ.पी.मिश्रा के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम प्रभारी सउनि रामपाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा 25 हजार रूपयें के ईनामी कुख्यात मादक माफिया विक्रम सिंह पिता लालसिंह सिसोदिया सौंिधया राजपूत उम्र 38 साल निवासी ग्राम खेरमालिया थाना बघाना को अवैध पिस्टल सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है...विदित हो कि वर्ष 2016 से मादक माफिया विक्रम सिंह फरार चल रहा था,,, जिसकी तलाशी में पुलिस गहनता से जुटी थी....तस्कर विक्रम सिंह के विरुद्ध जिले के अलग-अलग पुलिस थानों में एनडीपीएस प्रकरण दर्ज है, आरोपी के सरवानिया क्षेत्र में विचरण करने की सूचना टीम प्रभारी एएसआई रामपाल सिंह राठौर चौकी प्रभारी सरवानिया महाराज को आज प्राप्त हुई, सुचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीमो द्वारा घेराबंदी कर विक्रम सिंह पिता लालसिंह सिसोदिया सौंधिया राजपूत निवासी खेरमालिया को गिरफ्तार किया गया, तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से एक 32 बोर पिस्टल तथा मैग्जीन मे दो जिन्दा राउंड पुलिस ने बरामद किए है...!
उक्त कार्यवाही में एएसआई रामपाल सिंह प्रधान आरक्षक भेरू सिंह पुलिस, आरक्षक सावन कल्याणे, प्रकाश सिनम, विवेक धनगर, लोकेन्द्र सिंह,लक्ष्मीनारायण शर्मा, सौरभ सिंह, सैनिक गोविन्द सिंह, सैनिक आजाद सिंह का सराहनीय योगदान सराहनीय रहा है...जिन्हें विभाग द्वारा पुरुस्कृत किया जाएगा...!