नीमच//एसपी मनोज कुमार राय के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसएस कनेश के मार्गदर्शन में मनासा पुलिस ने पिछले दिनों हांसपुर के सरकारी स्कूल में घटित चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए मामले आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है...पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से स्कूल से चुराई गयी, सामग्री सहित, वारदात में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल व चोरी के पांच अन्य वाहन जब्त किए है...वारदात में संलिप्त आठ आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिनमें दो नाबालिग भी शामिल है...!
गौरतलब है, की बीती 18 जुलाई की रात्रि को बदमाशों ने मनासा क्षेत्र के हांसपुर में सरकारी स्कूल को निशाना बनाते हुए, स्कूल में रखी उपयोगी सामग्री, सीसीटीवी केमरा डीवीआर, एलसीडी, कम्प्युटर सेट, दो क्रिकेट कीट, रेडीयो, बाल्टी, पंखे, कुर्सीया व अन्य खेल सामग्री पर हाथ साफ करते हुए, चोरी की वारदात को अंजाम दिया था,,,मामले में मनासा पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया...जिसमें सफलता प्राप्त करते हुए, पुलिस ने आठ बदमाशों को गिरफ्तार किया है, पूछताछ में आरोपियों द्वारा चोरी की अन्य वारदातों को अंजाम देना भी स्वीकारा है...
आज पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार रॉय ने प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया...
*Bite...मनोज कुमार रॉय - एसपी*