शुक्रवार के बाद फिर आज फिर शहर में कोरोना मरीजों की संख्या मैं इजाफा हुआ है नीमच शहर सहित ग्रामीण अंचलों में भी अपने पैर पसार रहा है स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज जारी हेल्थ बुलेटिन में सुपरा लेब इंदौर से 168 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें 11 पॉजिटिव 157 नेगेटिव हैं एक पॉजिटिव जीरन, एक तारापुर जावद ,1 वार्ड तीन जावद, 4 यादव मंडी, 3 एकता कॉलोनी, एक बालाजी इलेक्ट्रॉनिक के बाद बघाना नीमच की है ऐसे में जिले भर में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 625 है आज दिनांक तक 506 मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंच चुके हैं कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 97 बताई गई है जिले में अब कुल 47 कंटेनमेंट एरिया है कोरोना अपडेट से जुड़े रहने के लिए बने रहिए हमारे साथ देखते रहिए नंबर वन न्यूज़ इंडिया