logo
add image

#Neemuch/#पानी के गड्ढे में डूबने से 14 वर्षीय बालक की मौत,बकरी चराने गया था किशोर मोड़ी की घटना

पानी के गड्ढे में डूबने से 14 वर्षीय बालक की मौत

नीमच रविवार प्रातः बकरी चराने गए 14 वर्षीय बालक की पानी के गड्ढे में गिर कर डूबने से मौत हो गई जिला अस्पताल में बालक के परिजन बड़े पापा राधेश्याम भील ने जानकारी देते हुए बताया कि सत्यनारायण पिता घनश्याम भील उम्र 14 वर्ष निवासी मोड़ी माता जी प्रातः 11:00 बकरियां चराने गांव के ही पास जंगल की ओर जा रहा था तभी रास्ते में पानी के किसी गड्ढे में उपरोक्त बालक गिर गया जिसे परिजनों द्वारा तत्काल नीमच निजी चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया जिसके पश्चात परिजनों द्वारा उपरोक्त बालक के शव को जिला अस्पताल लाया गया जहां शव परीक्षण कर शव परिजनों को सौंपा गया।

बाईट 01 राधेश्याम भील परिजन

Top