नीमच । मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम लंबे इंतेज़ार के बाद आज घोषित कर दिया गया है। आज घोषित हुए परिणाम में नीमच जिले के विद्यार्थियों ने भी प्रदेश की मेरिट सूची में स्थान प्राप्त किया है। नीमच अल्फा हायर सेकेंडरी स्कूल के मुफ़्फ़दल सैफ़ुद्दीन अरवीवाला ने कक्षा 12 के वाणिज्य संकाय में 500 में से 487 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं उत्कृष्ट उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय की निकिता जयप्रकाश पाटीदार ने कला संकाय में 500 में से 476 अंक प्राप्त कर प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।वहीं नीमच जिले के जावद के समता विद्यापीठ जावद के छात्र शुभम लाेकेंद्र जैन ने वाणिज्य संकाय में 500 में से 471 प्रदेश में नौंवा स्थान प्राप्त किया है।एवं नीमच के अल्फा इंग्लिश उमावि नीमच के बुरहानुद्दीन सैफुद्दीन हवेलीवाला ने भी वाणिज्य संकाय में 500 में से 470 अंक प्राप्त कर प्रदेश में दसवां स्थान प्राप्त किया है।
ब्यूरो रिपोर्ट नंबर वन न्यूज़ इंडिया
बाइट 1- मुफ़्फ़दल सैफ़ुद्दीन अरवीवाला, नीमच
बाइट 2- बुरहानुद्दीन सैफुद्दीन हवेलीवाला
विजुअल 1- जॉइंट वीडियो