logo
add image

#Neemuch/#शंका के आधार पर युवक की धारदार हथियार से हत्या कुकड़ेश्वर पुलिस मामले की जांच में जुटी...


मनासा । परिजनों का आरोप के चार आरोपियो के खिलाफ मामला करवाया दर्ज ,पुलिस ने दो आरोपियों का ही किया मामला दर्ज ,पुलिस का कहना है के मौके के बयान के आधार पर मृतक की पत्नी ने दो के नाम करवाए थे दर्ज
घटना के बाद परिजनों ने पोस्टमाटर्म करवाने किया मना ,चारो आरोपी के खिलाफ कार्यवाही होगी तो ही पोस्टमार्टम करने देंगे
कुकडेश्वर थाने के गांव बच्चा खेड़ी में रात 11 बजे युवक की हत्या के मामले में कुकड़ेश्वर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर हत्यारो की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस तलाश शुरू की।
मृतक की पत्नी ज्योति ओढ़ ने बताया के दिलीप ओढ़ और मेरे दोनों बच्चे हम रात को घर में सो रहे थे और बाहर सास ससुर सो रहे थे तभी रात में दिलीप घर से बाहर बाथरूम करने के लिए निकला था उसी दौरान घात लगाकर घर के बाहर बैठे हमलावरों ने हमला कर दिया व घर में आकर मेरे हाथ पैर बांध दिए दिए और मेसे सारे कपड़े उतार दिए ,

वहीं कुकडेश्वर टीआई के .सी .चौहान ने बताया कि आरोपी शंकरलाल ओढ़ की लड़की किसी के साथ चली गई थी। जिसको लेकर मृतक पर शंका की जा रही थी । चार दिन पहले भी विवाद हुआ था। फरियादी की रिपोर्ट पर शंकरलाल पिता भागचंद ओढ व नेता लाल पिता भागचंद ओढ के खिलाफ केस दर्ज किया। वही मृतक के परिजनों ने बताया कि रात को 4 लोगो ने मिलकर हत्या की है। पुलिस ने 2 व्यक्ति के खिलाफ ही मामला दर्ज किया है। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओपी संजीव मुले व थाना प्रभारी चौहान मोके पर पहुँचे। मंगलवार की सुबह मनासा अस्पताल में पीएम कर शव परिजनों को सोपा। अस्पताल में मृतक की पत्नि व माँ बेसुध हो गई।

बाइट 1 मृतक की पत्नी ज्योति ओढ़
बाइट 2 मृतक का मामा -अमृत राम पवार
बाइट 3 के. सी. चौहान थाना प्रभारी कुकडेश्वर

Top