logo
add image

#Neemuch/#शहर में दो और एरिया हुआ कंटेनमेंट से मुक्त लोगों को मिली राहत!#mp#newe

नीमच में दो और एरिया हुए कंटेनमेंट से मुक्त लोगों को मिली राहत
नीमच। कोरोना महामारी के चलते नीमच जिले में जहां एक और कोराना के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं वही दूसरी ओर जिले में बनाए गए कंटेनमेंट एरियो की संख्या 50 से अधिक हो गई है मंगलवार को जिला प्रशासन ने विकास नगर एवं भगवानपुरा कंटेनमेंट एरिया को कंटेनमेंट से मुक्त किया कंटेनमेंट एरिया मुक्त करने के दौरान तहसीलदार अजय हिंगे नया तहसीलदार प्रशस्ति सिंह एवं स्वास्थ्य विभाग का अमला उपस्थित था कंटेनमेंट एरिया कंटेनमेंट से मुक्त होने के बाद क्षेत्र के रहवासियों को राहत प्रदान हुई।।
ब्यूरो रिपोर्ट नंबर वन न्यूज़ इंडिया

बाईट 01 अजय हिंगे तहसीलदार

बाईट 02 अजय सारवान कण्टेन्मेंट एरिया रहवासी

Top