फांसी के फंदे पर झूला युवक परिजनों ने लगाए हत्या के आरोप
नीमच बघाना थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम लाख लखमि में नीमच का एक युवक पत्तल दोना संचालक के फार्म हाउस पर फासी के फंदे पर झुलाता मिला सूचना पर परिजन ओर पुलिस मौके पर पहुचे ओर शव को जिला अस्पतला लाया गया जहा मंगलवार को सुबह जिला अस्पताल में शव परीक्षण के दौरान परिजनों ने फार्म हाउस संचालक पर हत्या के आरोप लगाया। जानकारी के अनुसार अमन पिता राजेश कालेकर उम्र 21 वर्ष निवासी भोलाराम कंपाउंड गणपति पत्तल दोना के फार्म हाउस पर गत 15 दिनों से कलर पुट्टी का कार्य कर रहा था जिसका मजदूरी भुगतान के लिए गणपति पत्तल दोना संचालक द्वारा पेमेंट देने में आनाकानी की जा रही थी अमन के पिता राजेश काले कर ने पैसे के लेनदेन के मामले में उपरोक्त दुकान संचालकों पर हत्या के आरोप लगाए हैं वही मंगलवार सुबह जिला अस्पताल में बड़ी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई थी जिसको लेकर सीएसपी राकेश मोहन शुक्ला मौके पर पहुंचे और समझाइश के बाद उपरोक्त मामले में जांच कर सही मामला सामने लाने की बात कही।
ब्यूरो रिपोर्ट नंबर वन न्यूज़ इंडिया
बाईट 01 राकेश मोहन शुक्ल सीएसपी
बाईट 02 राजेश कालेकर म्रतक के पिता