logo
add image

#Ratlam/#जावरा पुलिस ने 2 किलो अवैध गांजे के साथ दो युवकों को पकड़ा!#mp#news....

2 किलो गांजे के साथ 2 को पकड़ा

रतलाम l जावरा शहर थाना पुलिस ने 2 किलो गांजे के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बाइक सवार युवको को रोका और जब उनकी तलाशी ली तो इनके कब्जे से 2 किलो गांजा मिला पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर बाइक जप्त कर ली है पूछताछ में इन्होंने बताया कि गांजा राहुल गुर्जर रणायरा से लाना बताया है।


बाइट- प्रदीप सिंह राणावत सीएसपी जावरा

Top