प्रदेशभर में लॉक डाउन के बाद अनलॉक के चलते आमजनों की लापरवाही का नतीजा शहर में कोरोना के बढ़ते आंकड़ो के रूप में देखने को मिल रहा है...जहां प्रतिदिन दर्जनभर मरीज सामने आ रहे हैं, आज फिर जिले में स्वास्थ्य बुलेटिन में सुपर टेक लब इंदौर से 157 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें 13 पॉजिटिव सामने आए है, वहीं 144 सेम्पल नेगेटिव पाए गए...पॉजिटिव मरीजों में 5 विकासनगर, 2 वार्ड नंबर तीन जावद, दो गणेशपुरा जावद, एक वार्ड जावद, एक सिंधी कॉलोनी नीमच, एक बगीचा नंबर 13 और एक जीरन की है, जिले भर में पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 673 पर पहुँच गयी है, जिसमें 538 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं, कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 116 है वहीं जिले में बनाए गए कंटेनमेंट एरिया 58 हैं
कलेक्टर श्री जितेंद्र सिंह राजे ने कहा कि जिले में बगैर लक्षण वाले कोरोना पॉजिटिव मरीजों को दो दिन तक डॉक्टरों की निगरानी में रखा जाएगा, जिसके बाद उन्हें होम आइसोलेशन के लिए भेजा जाएगा... जहाँ सशर्त मरीज को नियमों का पालन करना होगा और हर चार घण्टे में स्वास्थ्य विभाग को स्वास्थ सबंधी जानकारी उपलब्ध करानी होगी...
*Bite... जितेंद्र सिंह राजे*