नीमच जिले में बढ़ते कोरोना के आंकड़े को देखते हुए जिला कलेक्टर द्वारा 28 और 29 जुलाई को जिले में संपूर्ण लोक डाउन का आदेश जारी किए गए थे परंतु इन आदेशों का उल्लंघन करते हुए कुछ दुकानदारों द्वारा दुकान खोल कर दुकानों में माल उतारने का कार्य किया जा रहा था सूचना पर एसडीएम खाद्य अधिकारी एवं पुलिस विभाग मौके पर पहुंचे और 188 के साथ चालानी कार्रवाई भी की। जानकारी के अनुसार आरसीएम ने पूरे इंडिया में अलग-अलग ऑफिस खोल रखे हैं यह एक मल्टी चेन एजेंसी है जो फैशन शूटिंग के नाम से प्राइवेट लिमिटेड माल तैयार करती है और अलग-अलग आउटलेट एजेंसियों पर पहुंचा ती है बुधवार को टैगोर मार्ग दीपक स्टूडियो के संचालक अरविंद जायसवाल द्वारा आरसीएम कंपनी द्वारा भेजे गए माल को खाली करवाने का कार्य करवा रहे थे जिस पर एसडीएम के निर्देश पर खाद्य अधिकारी ने कार्रवाई करते हुए 188 मैं प्रकरण पंजीबद्ध किया साथ ही दुकान के अंदर कार्य कर रहे 5 मजदूर एवं दुकान संचालक के दो बेटे जो बिना मार्क्स के थे उनके चालान भी बनाए गए प्रथम दृष्टया उपरोक्त दुकान संचालक के पास फूड का लाइसेंस प्राप्त नहीं हुआ वही दुकानदार के पास खाकर का लाइसेंस था जो पर्याप्त नहीं था इसके अलावा भी बिल्टी व अन्य दस्तावेज भी जाच की जा रही हैं दुकानदार पर खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के तहत एवं पूर्ण लॉकडाउन का उल्लंघन करने की कार्रवाई की गई। इसी प्रकार फ्रूट मार्केट में भी दुकान खोलकर दुकान में माल जमाने वाले फ्रूट व्यापारी पर भी 188 की कार्रवाई की गई।
बाईट 01 संजीव मिश्र खाद्य अधिकारी