नीमच एक दिन के लॉक डाउन के बाद राखी के दिन खुला पूरा बाजार त्यौहार होने के कारण बाजारों में आम लोगों की भीड़ देखने को मिली। सोमवार को जहां एक और सावन का अंतिम सोमवार था वहीं दूसरी ओर रक्षाबंधन पर्व होने की वजह से बाजारों में अत्यधिक भीड़ देखने को मिली मानो ऐसा लग रहा था जैसे लोगों के मन से कोरांना का भय पूर्णतया समाप्त हो चुका है बाजार में नहीं दुकानदार द्वारा नाही आम लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया यहां तक की स्थिति यह रही के अधिकतर लोग बिना मार्क्स के भी नजर आए शहर के तिलक मार्ग और नया बाजार क्षेत्र में अत्यधिक भीड़ होने की वजह से जाम की स्थिति भी बनी रही त्योहार की खरीदारी को लेकर भी बाजार में अत्यधिक भीड़ देखने को मिली। सोमवार को जिला प्रशासन के सभी आदेशों की धज्जियां खुले आम उड़ती नजर आई।