logo
add image

#Neemuch/#राखी का त्यौहार बच्चों में दिखा उत्साह, मास्क लगाकर, बहनों ने भाइयों के कलाई पर बंधी रखी

नीमच// कई वर्षों बाद सावन सोमवार एवं भाई के प्रति बहनों के प्यार का पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन एक साथ देखने को मिला इस त्यौहार को लेकर जहा छोटे बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला वही कोराना महामारी के चलते दूरदराज रहने वाली कई बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी नहीं बांध पाई। सोमवार को शुभ मुहूर्त में महिलाओं ने घर के मुख्य द्वार की दहलीज पर श्रवण देवता के प्रतीक स्वरूप चिन्ह को बनाकर उनकी पूजा-अर्चना कर उन्हें राखी बांधी उसके पश्चात घर के कुल देवी देवताओं की पूजा अर्चना कर शगुन की राखी बांधी गई । मुंह पर माक्स लगाए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांध कर उनका मुंह मीठा करा कर आरती उतारी साथ ही भाइयों ने भी बहनों की रक्षा का वचन देकर उन्हें उपहार भेट किए। कोराना महामारी के कारण जो बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी नहीं बांधी पाई उन बहनों ने अपनी ओर से राखियां कोरियर कर अपना प्यार भाइयों को पहुंचाया वहीं भाइयों ने भी उपहार कोरियर कर बहनों तक पहुंचाएं।

बाईट 01 पूजा केवलानी


Top