कोरांना महामारी से देश को निजात दिलाने की मंशा से कांग्रेस ने किया हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन
नीमच-मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय कमलनाथ के निर्देशानुसार व मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव,विधानसभा प्रत्याशी उमराव सिंह गुर्जर के मार्गदर्शन में युवा कांग्रेस नीमच विधानसभा के कार्यकर्ताओं द्वारा मंगलवार को ग्वालटोली महू नसीराबाद मार्ग स्थित चमत्कारी श्री विराट विराय मारुति नंदन बालाजी मंदिर पर श्री हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन कांग्रेस जनों द्वारा किया गया इस अवसर पर नीमच विधानसभा युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता व कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे आयोजित कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मध्यप्रदेश व नीमच जिले में कोरोना जैसी भयंकर महामारी से नागरिको को निजात दिलाना है ।क्षेत्र में सुख-शांति व खुशहाली रहे,उसे लेकर भगवान श्री राम के परम भक्त,संकट मोचन श्री बालाजी महाराज के चरणों में प्रार्थना कर हनुमान चालीसा का पाठ कांग्रेस जनो द्वारा किया गया ।
कांग्रेस जन द्वारा मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग सहित नियम का पालन करते हुवे हनुमान चालीसा का पाठ समपन्न किया।