logo
add image

#Neemuch/#कृषि उपज मंडी 8 दिन बाद खोली नहीं दिखी रौनक आवक हुई कम#mp#news....

8 दिन बाद खुली मंडी नहीं दिखी रोनक आवक हुई कम

नीमच कोरांना पॉजिटिव मरीजो की संख्या बढ़ते देख मंडी प्रशासन एवं व्यापारीयो द्वारा मंडी अनिश्चितकालीन बंद रखने का निर्णय लिया गया था जिसके पश्चात लगातार विगत 8 दिनो तक नीमच कृषि उपज मंडी बंद रही और कोई भी किसान मंडी में अपनी उपज लेकर नहीं पहुंचा वही जब मंगलवार को मंडी प्रशासन एवं व्यापारियों द्वारा मंडी खोलने का निर्णय लिया गया । 8 दिन बाद मंडी खुलने के बाद भी कुछ ही किसान कृषि उपज मंडी में अपनी उपज लेकर पहुंचे जिसके कारण कुछ ही उपज की नीलामी हो पाई। नीमच कृषि उपज मंडी मैं जो किसान और व्यापारी पहुंचे थे उनके द्वारा भी शासन के किसी भी निर्देश का पालन होते नहीं देखा गया मंडी में नहीं किसानों मैं और ना ही व्यापारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया कई किसान और व्यापारी तो बिना माक्स के भी नजर आए।

Top