कार चालक ने बाइक सवार को मारी टक्कर हुवा फरार घटना में महिला गंभीर घायल
नीमच मंगलवार को अंबेडकर मार्ग समता चौराहे के समीप कार चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी और फरार हो गया घटना में बाइक पर बैठी महिला गंभीर घायल हो गई जिसे तत्काल जिला अस्पताल भर्ती कराया गया जहां उसका उपचार चल रहा है जिला अस्पताल में घायल के परिजन ने जानकारी देते हुए बताया कि यशोदा बाई उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम जयसिंह पूरा से अपने पति ईश्वरलाल जटिया के साथ बाइक पर नीमच समूह लोन की किस्त भरने आ रही थी तभी दोपहर 2:00 बजे के लगभग अंबेडकर मार्ग पर पीछे से आ रही कार चालक ने ईश्वर की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी और वहां से फरार हो गया ।फिलहाल परिजनों द्वारा थाने पर उपरोक्त अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है