भाई को राखी बांध कर वापस अपने घर लौटते समय हुई दुर्घटना ,घटना में पति की मौत 3 घायल
नीमच भाई से राखी बंधवा कर अपनी पत्नी और बच्चे को वापस ले जाने के दौरान ग्राम चंदू पुलिया के समीप दो बाइको की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें पति की मौत हो गई वहीं तीन अन्य घायल हो गए जिन्हें 108 की मदद से जिला चिकित्सालय लाया गया जहां घायलों का उपचार चल रहा है वहीं मृतक के शव का परीक्षण कर शव परिजनों को सौंपा गया। जिला अस्पताल मैं परिजन भेरूलाल माली द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उसकी बहन कौसल्या बाई अपने पति भरत माली उम्र 33 वर्ष और बेटे देवेंद्र उम्र 7 वर्ष के साथ जावरा से बाइक पर नीमच राखी बांधने आई थी और प्रातः 11:00 बजे राखी बांधकर जब वापस वह अपने पति के साथ जावरा लौट रही थी तभी ग्राम चंदू पुलिया के पास सामने से आ रहे बाइक सवार ने जोरदार उपरोक्त लोगो को टक्कर मारदी जिसमे भरत की मौके पर मोत हो गई वही बहन और उसका बेटा घायल हो गया।बताया जा रहा है की सामने से आरहै बाइक सवार राम गोपाल पिता लक्ष्मण बावरी उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम टेडखेड़ी जो कि नशे की हालत में तेज रफ्तार से वाहन चला रहा था जिससे टकरा कर यह हादसा हुवा है घटना में बाइक सवार रामगोपाल को भी गंभीर चोट आई है जिसका उपचार भी जिला अस्पताल में चल रहा है।
बाईट 01 भेरूलाल माली
परिजन