logo
add image

#Neemuch/#नारकोटिक्स_विंग ने पकड़ा 10 क्विंटल से अधिक डोडाचूरा ट्रक सहित दो आरोपी गिरफ्तार#Narcotic_wing..

नारकोटिक्स विंग को मिली सफलता 10 क्विंटल से अधिक डोडा चूरा एक ट्रक जप्त दो आरोपी गिरफ्तार

नीमच। मध्यप्रदेश नारकोटिक्स विंग प्रमुख डॉ.एस.डब्लु नकवी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नारकोटिक्स मुख्यालय भोपाल के निर्देशन तथा जी.जी.पाण्डे पुलिस महानिरीक्षक नारकोटिक्स विंग इंदौर एवं पुलिस अधीक्षक एम.एस. मण्डलोई के मार्गदर्शन एवं श्रीमती राजेश्वरी मोहनिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारकोटिक्स प्रकोष्ठ नीमच के नेतृत्व में नारकोटिक्स शाखा की नीमच ईकाई ने मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा का परिवहन करते दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। जानकारी के अनुसार 3 जुलाई को नारकोटिक्स प्रकोष्ठ नीमच उनि. मोहम्मद रऊफ खान एवं उनकी टीम द्वारा मुखबीर सूचना पर कार्यवाही करते हुये ग्राम बोरखेड़ी पानड़ी के पास आम रोड़ थाना नीमच सिटी पर ट्रक क्रमांक पीबी 11 सीटी 7213 से कुल 10 क्विंटल 15 कि.ग्रा. अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा जप्त कर आरोपी सुरजीत सिंह पिता बलवीर सिंग उम्र 37 वर्ष नि. संतोकपुरा थाना एलनाबाद जिला हिसार (हरियाणा) ओर मदनलाल पिता गणेशराम मेघवाल उम्र 43 वर्ष नि. ग्राम मामेरा थाना एलनाबाद जिला हिसार (हरियाणा) को गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त प्रकरण में विवेचना चल रही है डोडाचूरा के साथ दोनों आरोपियों को पकडऩे की कमान जहां उनि. मो. रऊफ खान द्वारा संभाली गई। वहीं उनके साथ प्र.आर. के.के. सिंह परिहार, जावेद खान, आर. नंदकिशोर वर्मा, निरंजन सिंह चन्द्रावत, विरेन्द्र सिंह, लाखन सिंह, विकास आर्य, राहुल जैन, दीपक पटेल, धर्मेन्द्र यादव, रविन्द्र सिंह, इरफान खान द्वारा भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नारकोटिक्स विंग पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा पूरी टीम को पुरस्कृत किया जाने की जानकारी भी मिल रही है।

Top