logo
add image

#Neemuch/#राम मंदिर के शिलान्यास को लेकर नीमच मैं लोगों ने मनाया उत्सव, शहर हुआ भगवामय#mp#news...

नीमच श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में रामलाल के भव्य मंदिर का शिलान्यास आज प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वैदिक मंत्रोचार और विशेष पूजा अर्चना के साथ किया...करोड़ो देश वासियों की आस्था का केंद्र अयोध्या में राममंदिर की स्थापना को लेकर आज वर्षो बाद वो ऐतिहासिक और गौरवशाली दिन आया जिसका सपना सभी ने संजोया था... देश भर में आज राममंदिर भूमिपूजन के अविस्मरणीय महोत्सव को प्रभु राम के जयकारों के साथ धूमधाम और आतिशबाजी के साथ मनाया गया...
नीमच में भी राममंदिर भूमिपूजन के भव्य धार्मिक महोत्सव को लोंगो को ने उत्साह के साथ मनाया, इस अवसर पर भाजपा व हिंदूवादी संगठनों ने आतिशबाजी करते हुए राम के जयकारों के साथ, ढोल की थाप पर नृत्य किया...आज के दिन अयोध्‍या में राम मंदिर के निर्माण को लेकर भूमि पूजन किया जा रहा है...
जहाँ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और यूपी के मुख्‍यमंत्री यो‍गी आदित्‍यनाथ की उपस्थिति में वरिष्‍ठ पंडितों द्वारा हवन पूजन कर भूमि पूजन किया जा रहा गया, राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन को लेकर नीमच शहर में भी उत्साह देखा गया, भाजपा जिलाध्‍यक्ष पवन पाटीदार, नीमच विधायक दिलीपसिंह परिहार सहित अन्‍य भाजपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में शहर के विजय टॉकिज चौराहें पर ढोल ढमाकों की गुंज के साथ आतिशबाजी की गई, और शहर की जनता को मिठाईयां बांटी गयी, इस अवसर पर बड़ी संख्‍या में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता और शहर की जनता मौजूद रही, इतना ही नहीं शहर में हर चौराहें पर आज के दिन जय श्री राम के नारें गुंज रहें है, आपकों बता दें कि अयोध्‍या में राम मंदिर निर्माण के भूमिपूजन को लेकर आज शाम करीब 5 बजें शहर में घर-घर दीपक जलाए जाएंगे...

Top