नीमच आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका एकता यूनियन द्वारा अपनी 16 सूत्रीय मांगों को लेकर शुक्रवार को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि तहसीलदार अजय हिंगे को सौंपा जिसमें बताया गया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं का मासिक वेतन 21000 रु न्यूनतम किया जाए साथ ही सेवानिवृत्ति पर 10000 रु प्रति माह पेंशन दी जाए, केंद्र सरकार की ओर से मानदेय में 1 अक्टूबर दो हजार अट्ठारह से की गई वृद्धि कि 1500 रु मासिक राशि एवं एरियर सहित भुगतान किया जाए, आई सी डी एस अस्पतालों सहित स्वास्थ्य सेवाओं मिड डे मील और शिक्षा जैसी बुनियादी सेवाओं के निजीकरण के निर्णय वापस लिया जाए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका ने अपने ज्ञापन में ऐसे कई मुद्दे रखे और सभी मुद्दों पर अपनी मांगे पूर्ण करने की बात कही। साथ ही केंद्रीय श्रमिक संगठनों के आवाहन पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका एकता यूनियन द्वारा 7 एवं 8 अगस्त को दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल रखकर काम बंद किया गया।