logo
add image

#Neemuch/#चोरी की स्कॉर्पियो से बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम,पुलिस ने प्रेसवार्ता में किया खुलासा

नीमच। पत्रकार विष्णु मीणा के साथ कारित अपहरण एवं लूट की वारदात को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी विकास उर्फ बंटी आंजना और उसका एक अन्य साथी मनीष पुलिस गिरफ्त में आ चुका है। वहीं वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी अभी शेष है, अपहरण में उपयुक्त स्कोर्पियो को भी पुलिस ने बरामद किया है, पुलिस के मुताबिक उक्त वाहन चोरी का है, जिसे बदमाशों द्वारा कर्नाटक से चुराया गया है, आज प्रेस वार्ता के दौरान एसपी मनोज कुमार रॉय ने पूरे मामले का खुलासा किया...गौरतलब है, कि 5-6 अगस्त की दरमियानी रात जब पत्रकार विष्णु मीणा अपने दफ्तर घर लौट रहे थे, तभी रिसाला मस्जिद के समीप बिना नम्बर की स्कोर्पियो से बदमाशों ने मोटरसाइकल पर सवार पत्रकार को पीछे से टक्कर मारते हुए, उसे स्कोर्पियों में अपहरण के ले गए, कार में सवार बदमाशों द्वारा पत्रकार के साथ बुरी तरह मारपीट करते हुए, उसे हाइवे स्थित ग्रीन होटल ले गए, जहाँ बदमाशों ने मारपीट के दौरान पत्रकार से 1600 रूपये की नगदी और विवो कम्पनी का मोबाईल छीन कर पत्रकार को घायल अवस्था में हाईवे किनारे पटक गए ।
मामले में पुलिस सरगर्मी से आरोपियो की तलाश में जुटी और पत्रकार द्वारा बताए गए रास्तो के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए थे। पुलिसिया छानबिन में यह भी पता लगा कि बिते कुछ समय पूर्व पत्रकार ने विकास उर्फ बंटी आंजना केसुन्दा वाले की खबर न्यूज ग्रुप में लिखी, जिसके पास सफेद रंग की स्कारपियो कार भी है। पुलिस ने उक्त बुंदिओ के आधार पर अपनी पड़ताल शुरू की और कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुए, ग्राम केसुन्दा में विकास आंजना के ठिकाने पर दबिश दी, जहां पुलिस को देखकर विकास उर्फ बंटी मौके से फरार हो गया। जिसका पिछा करते हुए आरोपी को स्थानीय शराब दुकान से गिरफ्तार किया। वही पुलिस ने वारदात में शामिल एक अन्य आरोपी मनीष पिता कैलाश चन्द्र निवासी उदयपुर को भी गिरफ्त में लिया है। वारदात में शामिल अन्य दो आरोपियो की तलाश जारी है...! पत्रकार द्वारा न्यूज ग्रुपो पर डाले गए समाचारो से तिलमिलाकर विकास आंजना ने अपने गुर्गो के साथ मिलकर अपहरण, मारपीट और लूट जैसी संगीन वारदात को अंजाम दिया। इलाके में अपना दबदबा कायम रखने के उद्देश्य से केसुन्दा के इस विकास ने एक पत्रकार को अपना निशाना बनाते हुए समाज के बीच खौफ पैदा करने की नापाक कोशिश की। जिस पर पुलिस ने शिकंजा सकते हुए बदमाश विकास आंजना को गिरफ्तार किया।
पत्रकार के साथ कारित अपहरण, मारपीट और लूट की सनसनीखेज वारदात पुलिस के लिए भी बड़ी चुनौति के रूप में सामने थी, जिसको लेकर पत्रकार संगठन द्वारा भी बदमाशो की जल्द गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौपा गया। मामले में पुलिस टीम द्वारा ताबड़तोड़ दबिशे दी गई और मुखबिर तंत्र के माध्यम से आरोपियो की खाक छानी गई। पुलिस ने इस पुरे मामले में फरियादी के बयाद और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपनी जांच को सही दिशा में आगे बढ़ाया और अंततः वारदात में शामिल मुख्य आरोपी विकास उर्फ बंटी आंजना और उसके एक साथी को दबोचने में पुलिस ने कामयाबी हांसिल की। मामले में दो अन्य आरोपीयो की गिरफ्तारी फिलहाल शेष है। वही संभावनाए जताई जा रही है कि वारदात को अंजाम देने वालो में तस्करी के काले धंधे से जुड़े अन्य लोगो के चेहरे भी उजागर हो सकते है।

Top