अवैध मादक पदार्थ तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है,जिसके तहत मनासा पुलिस को बडी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.एस. कनेश, एसडीओपी श्री संजीव मूले के निर्देशन में थाना प्रभारी मनासा की टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर कंजार्डा रोड स्थित अमरपुरा के बालाजी मंदिर के सामने से ट्रक से 23 कट्टों में भरा चार क्विंटल 70 किलो डोडाचूरा बरामद किया है। इसके साथ ही दो आरोपी सोहनलाल पुत्र रतनलाल मीणा व जीवन पुत्र उदयलाल मीणा डूंगला राजस्थान को गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने ट्रक में 70 बोरी कपास व 25 बोरी खल के नीचे डोडाचूरा भर रखा था। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मनासा के एल, दांगी उप निरीक्षक बीएस सिसोदिया.आरक्षक विजय गुनेरा, देवेन्द्र सिह,श्याम सिंह, अनिल धाकड, मनोहर भाटी, नरेंद्र मालवीय की भूमिका सराहनीय रही...!
वही अवैध मादक पदार्थो की तस्करी के खिलाफ दूसरी सफलता नयागांव पुलिस के हाथ लगी है...थाना प्रभारी जावद ओ. पी. मिश्रा के कुशल नेतृत्व में नयागांव पुलिस
टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए कानका फण्टा, तुलसी होटल के पास, फोरलेन हाईवे,पर घेराबंदी कर महिन्द्रा बोलेरो पिकअप में अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा, दो क्विंटल 80 किलो डोडाचूरा जब्त कर दो आरोपी बीजाराम पिता सुखाराम जाट, उम्र 20 वर्ष एवं कालूराम पिता लक्ष्मण जाट, उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम ढाढरवाला, तह- बाप फलौदी, थाना चखु, जिला जोधपुर (राज.) को गिरफ्तार किया है...प्रकरण में आरोपियों से तस्करी के सबंन्ध अन्य आरोपीयों के संबंध में पूछताछ की जा जारी है।
।