नीमच। कोरोना संक्रमण के बहाने मेहनत कश मजदूरों कै खिलाफ हो रहे हमलों को लेकर देश व मध्यप्रदेश में साझा संघर्ष नीति जारी है । नई श्रम निती के विरोध में 9 अगस्त रविवार को प्रदेश तथा राष्ट्रीय स्तर पर भारत बचाओ दिवस मनाया गया। एक जानकारी में सिटू के प्रदेश महामंत्री शेलेन्द्र ठाकुर ने बताया कि केन्द्र तथा मध्यप्रदेश सरकार द्वारा श्रम कानूनों को समाप्त कर सार्वजनिक क्षेत्रों का नीजिकरण करने के साथ मजदूरों को कुचलने का कांम करना चाहती हैं मध्यप्रदेश कि शिवराज सरकार तथा केन्द्र कि मोदी सरकार देश तथा प्रदेश कि संपदा को मुनाफाखोरो को सोपने कि तैयारी में है । केन्द्र सरकार 109 ट्रेनों का नीजिकरण ,बीएसएनएल , बीपीसीएल,रक्षा ,बैंक , भेल, बीमा तथा कोयला खदानो सहित 23 उपक्रमों को बेचने कि तैयारी कर रही है देशी तथा विदेशी कारपोरेपर के हाथों देश की संपदा लुटाई जा रही है कोरोना संक्रमण को लेकर केन्द्र सरकार मजदूर विरोधी कानून को ताबड़-तोड़ में लागू कर रही हैमजदुर विरोधी श्रम नीतियों के हालात को देखते हुए अखिल भारतीय स्तर पर देश के 10 श्रमिक संगठनों जिसमें इंटक, सीटु, ए.आई.यु.टी.यु.सी., एच.एम.एस., एटक, म.प्र. बैंक एम्प्लायस, बीएसएनएल, म.प्र. तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ, सेन्ट्रल जोन बीमा एसोसिएशन आदि संगठनों ने पूरे प्रदेश में केन्द्र व राज्य सरकार के खिलाफ भारत बचाओ दिवस मनाया ।
बाईट 01 शैलेन्द्र सिह ठाकुर सीटू प्रदेश महामंत्री