logo
add image

#Neemuch/#मौसम रहा सुहाना शहर में हुई बारिश वातावरण में घुली ठंडक!#mp#news...

नीमच शहर में एक और जहां बारिश नहीं होने की वजह से किसान काफी चिंतित और भयभीत नजर आ रहे थे वहीं आम जनता भी बारिश को लेकर काफी चिंतित नजर आ रही थी आपको बता दें कि नीमच शहर की प्यास बुझाने वाला एकमात्र जलाशय जाजू सागर डैम जो हर वर्ष राखी के आसपास पूरा भरा जाता है और चादर चढ़ने के साथ ही लोगों का पर्यटन स्थल भी बन जाता है परंतु इस वर्ष इंद्रदेव की नाराजगी के चलते शहर सहित अंचल के सभी जलाशय एवं कुएं खाली पड़े हुए हैं इंद्रदेव को मनाने के लिए लोगो द्वारा विशेष प्रयोजन किए जा रहे हैं वही अब धीरे-धीरे बारिश शुरू होने की वजह से लोगों को राहत मिल रही है बीते कल शनिवार एवं आज रविवार को हुई बारिश से जहां एक और मौसम सुहाना हो गया है वहीं दूसरी ओर उमस और गर्मी से भी राहत मिली है साथ ही धीरे-धीरे होने वाली बारिश ऐसा प्रतीत होता है कि जल्द ही शहर सहित अंचल के सभी जलाशय पानी से लबरेज हो जाएंगे।

Top