logo
add image

#Neemuch/#विश्व सिंधी सेवा संगम द्वारा मंदिरों में से नटराइज स्टैंड किए भेंट!#mp....

नीमच विश्व सिंधी सेवा संगम द्वारा रविवार को धार्मिक स्थलों मे सेनेटाईजर स्टेड भेट किए गए संस्था द्वारा बालाजी धाम बघाना एवं झूलेलाल मंदिर विकास नगर मे सैनिटाइजर स्टैंड लगाकर कोरोना महामारी से बचाव के संदेश दिए गए। संस्था द्वारा कुल 11 सैनिटाइजर स्टैंड भेट करने का लक्ष्य तय किया गया है जिसमे से संस्था ने अब तक दो सैनिटाइजर स्टैंड धार्मिक स्थलों को भेंट किए हैं संस्था अध्यक्ष पूजा केवलानी द्वारा बताया गया कि कोराना से बचाव के लिए शासन अपने स्तर पर प्रयास कर रहा है वही संस्थाओं द्वारा भी देखा गया कि मंदिरों के बाहर भी भक्तों का आना जाना लगा रहता है साफ सफाई एवं कोरा में बचाव के उद्देश्य को लेकर संस्था द्वारा धार्मिक स्थलों पर सेंटर जेल स्टैंड लगाए जा रहे हैं मुख्य शाखा अध्यक्ष रमेश केवलानी, युवा शाखा अध्यक्ष पूजा केवलानी, महिला शाखा अध्यक्ष रेशमा टिलवानी की अध्यक्षता में विश्व सिंधी सेवा संगम इसी तरह के सामाजिक व सोशल, कार्य करने में हमेशा जागरूक रहा है। कार्यक्रम मे आशा दादलानी, मधु केवलानी, सुरेश गुरवानी, नरेश प्रेमाणी, सोनू लालवानी, सपना लालवानी, अमित केवलानी, ईन्दर मोटवानी, जय रामचंदानी, ललित केवलानी, भगवान दास दादलानी आदि संस्था के सदस्य मौजूद थे।

बाईट 01 पूजा केवलानी युवा असद्यक्ष


Top