logo
add image

#Neemuch/#जन्माष्टमी को लेकर बाजार में दिखी रौनक, उत्साह के साथ सडको पर दिखी भीड!#mp#news.....

जन्माष्टमी को लेकर बाजार में दिखी रौनक
नीमच 12 अगस्त को महा जन्माष्टमी पर्व होने की वजह से बाजार में दिखी खासी रौनक जहां एक और दिन भर बाजार सूने पड़े रहे वही शाम होते होते सड़कों पर लोगों की आवाजाही बढ़ गई थी वही कृष्ण जन्माष्टमी से जुड़ी वस्तुएं खरीदने के लिए दुकानों पर काफी भीड़ देखने को मिली यहां नाहीं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा था और ना ही लोगों ने मार्क्स लगा रखे थे जन्माष्टमी को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला कृष्ण जन्म मनाने को लेकर लोग तैयारी में जुटे हुए थे।

Top