रतलाम ब्यूरो रिपोर्ट संतोष राठौड़
रतलाम ऊंचाइयों पर भाईचारे का संदेश जी हां हम बात कर रहे हैं रतलाम जिले के सुजापुर कि जहां पर की कौमी एकता के साथ विकास की नई इबारत लिखती ग्राम पंचायत शुजापुर रतलाम से महज 50 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत शुजापुर, मानो यहां 12 महीने धर्म की गंगा बहती हो,यहाँ एक ओर पहाड़ी पर स्थित दूल्हा दावलशाह वली रहमतुल्लाह का सेकड़ो वर्षो पुराना मज़ार तो ठीक उससे लगा हुवा माता जी का भव्य मंदिर,यहां पर दूर दराज से जायरीनों ,श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहता है,यहां कभी अखण्ड रामायण पाठ ,तो कभी दरगाह पर चादर ,तो कभी मंदिर पर भागवत ज्ञान गंगा ,तो कभी मजार पर उर्स,ऐसा प्रतीत होता है मानो धरा पर स्वर्ग उतर आया हो ,ओर यहां सभी ग्राम वासी मिलजुलकर एक दूसरे के धार्मिक आयोजन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते है,ओर बिना किसी जाति धर्म के भेदभाव के ,ग्राम विकास के लिए समर्पित रहते है,ग्राम शुजापुर में प्रवेश करते ही ग्राम का विकास आपकी नजरो को चुंधिया देता है, वहीं अगर ग्राम पंचायत में विकास की बात की जाए तो आजादी के बाद कितने ही सरपंच आए और गए लेकिन वर्तमान सरपंच के कार्यकाल में रास्ता गांव से गुजरते हुए एक ऊंचाइयों पर जाता है लेकिन सरपंच द्वारा निचले हिस्से पर सीमेंट कांक्रीट का रोड बनाया गया ताकि बाहर से आने वाले मंदिर और दरगाह पर जिन्हें चलते हुए तकलीफों का सामना नहीं करना पड़े इसी तरह विकास की गंगा बहाते हुए पूरे गांव में भी सीमेंट कंक्रीट करवाया गया वह सरपंच द्वारा बताया गया कि विधायक निधि के द्वारा आगे भी विकास होता रहेगा ताकि ग्रामीण जन को पूरी सुविधाएं मिल सके आगे भी और आने वाले श्रद्धालुओं को भी वही प्रकाश पांचाल द्वारा बताया गया कि उनके रिटायर होने के बाद जब लॉक डाउन लग गया तो उन्होंने अपना समय योगा को लेकर मंदिर की ऊंचाई पर बच्चों को योगा करना सिखा रहे जिन का मेन उद्देश्य है की बच्चे योगा करते रहें ताकि उनका स्वास्थ के प्रति अपने खान-पान को लेकर स्वस्त रहे अगर बच्चे योगा से जुड़ जाएंगे तो उनको फायदा वह लाभदायक होगा वहीं अगर श्रद्धालु की बात की जाए तो बाहर से आए पति पत्नी के जोड़े ने यह बताया कि यह जगह काफी खूबसूरत है जहां पर कि हमने सेल्फी भी ली ऐसे ही खूबसूरत नजारे को अपने कैमरे में कैद करते हुए बताया गया कि यहां पर हम पहली बार आए हैं लेकिन ऐसा खूबसूरत नजारा नहीं देखा माता रानी का आशीर्वाद हमेशा बना रहे वहीं अगर इस धार्मिक मंदिर और दरगाह की बात की जाए तो काफी साल पुरानी बताई जा रही है और यह गांव सांसद लक्ष्मी नारायण पांडे और विधायक का भी रहा है
बाइट श्रद्धालु
बाइट पंडित जी
बाइट सरपंच
बाइट योगा सिखाने वाले सर