नीमच प्रदेश के अधिकारी कर्मचारी पर किए जा रहे आर्थिक हमले के विरोध में मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त महासंघ आगामी दिनों में प्रदेश व्यापी आंदोलन करने जा रहा है जिसको लेकर अधिकारी कर्मचारी संयुक्त महासंघ द्वारा अपनी मांगे पूर्ण करने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि नायब तहसीलदार प्रशस्ति सिंह को सौंपा ज्ञापन में विभिन्न मांगे की गई जिसमें नियमित वार्षिक वेतन वृद्धि रोके जाने के आदेश वापस लिए जाए जुलाई 2019 से 5% महंगाई भत्ता आदेश होने के बावजूद स्थगित किया गया उसे लागू किया जाए छठे सातवें वेतन की अंतिम किस्त का भुगतान तत्काल किया जाए एनपीएस समाप्त कर पूर्व अनुसार लागू किया जाए प्रत्येक माह की पहली तिथि को सभी अधिकारी कर्मचारियों का वेतन भुगतान सुनिश्चित किया जाए साथ ही 2003 से जारी समूह बीमा योजना के सातवें वेतन उनके अनुसार अनारक्षित किया जाए उपरोक्त मांगों को लेकर मध्यप्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त महासंघ द्वारा आगामी 24 अगस्त से प्रदेश व्यापी कलम बंद आंदोलन किए जाने की चेतावनी दी।