logo
add image

#Neemuch/#पर्यूषण पर्व पर समस्त कत्लखाने और मांसाहारी भोजन के संचालन के रोक को लेकर सोपा ज्ञापन....

नीमच आगामी 15 अगस्त से पर्युषण पर्व प्रारंभ होने के मद्देनजर अखिल भारतीय जैन अल्पसंख्यक महासंघ द्वारा समस्त कत्लखाने और मांसाहारी भोजनालय संचालन पर रोक लगाने की मांग को लेकर कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन में बताया गया कि दिनांक 15 अगस्त से 3 सितंबर तक जैन समाज द्वारा पर्यूषण पर्व मनाया जाएगा इसको लेकर सम्माननीय भारतीय सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार संपूर्ण भारत सहित जिलों में समस्त प्रकार के कत्लखाने एवं मांसाहार विक्रय और समस्त मांसाहारी भोजनालय को प्रतिबंधित करने के निर्देश जारी किए गए जैन समाज ने ज्ञापन के माध्यम से माननीय न्यायालय के जारी आदेश के निर्देशन के पालन हेतु समस्त कत्लखाने एवं मांसाहारी भोजनालय संचालन पर रोक लगाने की मांग की।

Top