logo
add image

#Neemuch/#मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ ने अपनी मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन#mp#news

नीमच मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ द्वारा माननीय प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री एवं कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार अजय हिंगे को सौंपा जिसमें बताया गया कि नई पेंशन व्यवस्था बंद कर पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू की जाए नई भर्तियों पर लगाई गई रोक तत्काल हटाए जाए राष्ट्रीय वेतन निधि एवं सेवा नियम लागू किया जाए जनवरी 2020 एवं इसके बाद की महंगाई भत्ते पर लगाई गई रोक तत्काल हटाई जाए जिन राज्यों में सातवां वेतनमान लागू नहीं किया गया वहां सातवां वेतनमान तत्काल लागू किया जाए समस्त राज्यों में केंद्र सरकार के अनुसार सभी प्रकार के भत्ते राज्य कर्मचारी को दिए जाएं अखिल भारतीय राज्य सरकारी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ को मान्यता दी जाए मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ ने 10 सूत्रीय मांगे पूर्ण करने की मांग करी।

बाईट 01 जफर हुसैन जिला सचिव


Top