logo
add image

#Neemuch/#कार चालक ने मजदूरों को रौंदा घटना में 1 की मौत 3 घायल......

नीमच ग्राम खेताखेड़ा शकर ग्राम के बीच कार चालक ने तेज रफ्तार से कार चलाते हुए सड़क पर काम कर रहे मजदूरों को रौंद दिया घटना में एक मजदूर की मौके पर मौत हो गई वहीं तीन अन्य गंभीर घायल हो गए जिन्हें 108 की मदद से तत्काल जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया जहां उनका उपचार चल रहा है जिला अस्पताल में मृतक के परिजन हरीश कुमावत ने जानकारी देते हुए बताया कि राम प्रसाद पिता मूलचंद कुमावत उम्र 49 निवासी ग्राम भाट खेड़ा, कन्या बाई पति हीरालाल जाति और उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम खेताखेड़ा, गीता बाई पति भागचंद जाति और उम्र 40 वर्ष निवासी खेताखेड़ा, सुनील पिता छगन लाल कुमावत उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम भाट खेड़ा उपरोक्त सभी मजदूर आईटी आर कंपनी के अधीनस्थ सड़क दुरुस्त करने का कार्य कर रहे थे तभी कार क्रमांक एमपी 09 सीटी 0719 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उपरोक्त सभी सड़क पर कार्य कर रहे मजदूरों को रौंद दिया और फरार होने के दौरान सड़क किनारे खड़े एक ट्रैक्टर में जा घुसा घटना में जहां रामप्रसाद की मौके पर मौत हो गई वही कार चालक को कोई चोटें नहीं आई परंतु अन्य मजदूर घायल हो गए जिनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।

Top