नीमच कोरोना महामारी के चलते इस वर्ष राज्य शासन द्वारा विशेष आदेश पारित किए जाने के पश्चात नीमच शहर में कहीं भी धार्मिक एवं भीड़ भरे आयोजनों को करने की अनुमति नहीं दी गई आज गोगा नवमी के अवसर पर वाल्मीकि समाज द्वारा शासन के निर्देशों का पालन करते हुए निशान तो उठाए गए परंतु भव्य चल समारोह का आयोजन नहीं किया गया वाल्मीकि समाज द्वारा गोगा देव मंदिर परिसर क्षेत्र में ही निशान को नचाया गया ढोल की थाप पर युवाओं ने जमकर नृत्य किया साथ ही समाज जनों द्वारा समाज के वरिष्ठ सदस्यों का साल श्रीफल देकर सम्मान किया गया इसके पश्चात देर रात निशान को वाहनों की सहायता से गोगामेडी पर पहुंचा कर सीमित सदस्यों की उपस्थिति में निशांत ठंडे किए गए और सामान्य आयोजन कर गोगा नवमी पर्व मनाया गया।