आकर्षण का केंद्र रहा तिरंगा घोड़ा
नीमच जहां एक और सभी शासकीय अशासकीय एवं निजी संस्थाएं स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से शासन के सभी नियमों का पालन करते हुए मना रहे थे और राष्ट्रीय गान के साथ अपने अपने संस्थानों पर तिरंगा झंडा लहराया जा रहा था वहीं दूसरी ओर नीमच के सबसे ऊंचे तिरंगे झंडे के नीचे लायंस पार्क के समीप नवाब खान द्वारा अपने घोड़े को तिरंगे रंग में रंग दिया बैंड मास्टर यूनुस खान ने जानकारी देते हुए बताया कि जहां एक और पूरा देश कोराना महामारी से लड़ रहा है इसके चलते कोई भी भव्य आयोजन नहीं हो पा रहे हैं तो क्यों ना कुछ नया किया जाए इसलिए उन्होंने अपने घोड़े को स्वतंत्रा दिवस के अवसर पर तिरंगे रंग में रंग दिया और लायंस पार्क के समीप वह घोड़ा आकर्षण का केंद्र रहा और आते जाते राहगीरों ने घोड़े के साथ काफी सेल्फी ली और नवाब खान के इस सराहनीय पहल को खूब नवाजा।
बाईट 01 यूनुस खान बेंड मास्टर