नीमच । स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पर जिला प्रशासन ने नीमच के बुजुर्गों को डें केयर सेंटर की सौगात दी है, सामाजिक न्याय विभाग व नगरपालिका परिषद द्वारा इस डें केयर की शुरुआत की गई है। आपको बता दे की नीमच के बुजुर्गों की पिछले लंबे समय से डें केयर को लेकर माँग चल रही थी। जिसकी सौगात आज प्रशासन ने दी है। मिडिल स्कूल के एक परिसर को प्रशासन ने डें केयर के रूप में तैयार किया है, यँहा पर अब वृद्धजनों को अपना समय बिताने के लिए इंडोर गेम, पढ़ने के लिए पुस्तक अखबार और योगा की व्यवस्था की गई हैं। डें केयर का शुभारंभ फीता काट कर सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक दिलीप सिंह परिहार, जिला कलेक्टर जितेंद्र सिंह राजे व पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय ने फीता काट कर किया।
बाईट 01 सुधीर गुप्ता सांसद
बाईट 01 जितेंद्र सिंह राजे कलेक्टर