नीमच जिला हॉस्पिटल परिसर मैं नीमच को आज तीन और डायलिसिस मशीन की सौगात प्राप्त हुई है ज्ञात हो कि पूर्व में नीमच जिला चिकित्सालय में 2 डायलिसिस मशीन थी जिसके कारण चिकित्सकों को मरीजों का उपचार करने में काफी समस्या का सामना करना पड़ता था डायलिसिस मशीन के अभाव में मरीजों को उदयपुर और इंदौर रेफर किया जा रहा था काफी लंबे समय से नीमच जिला चिकित्सालय में डायलिसिस मशीन की मांग चल रही थी उसी को ध्यान में रखते हुए समाज सेवी संस्था एवं मानव सेवा समिति द्वारा छे लाख 11,000 की लागत से एक मशीन ,दूसरी मशीन अल्ट्राटेक के सहयोग से एवं एक मशीन नीमच के समाजसेवी गंगानगर परिवार के सहयोग से प्राप्त हुई अब जिला चिकित्सालय में कुल 5 डायलिसिस मशीन है जिससे लोगों को उपचार के लिए बाहर नहीं भेजना पड़ेगा रविवार को डायलिसिस मशीन के उद्घाटन कार्यक्रम है मंत्री वीरेंद्र सकलेचा विधायक माधव मारू मनासा विधायक दिलीप सिंह परिहार नीमच सांसद सुधीर गुप्ता कलेक्टर जितेंद्र सिंह राजे एसपी मनोज कुमार राय के कर कमलों द्वारा उपरोक्त मशीनों का विधि विधान से पूजा अर्चना कर उद्घाटन किया गया उद्घाटन समारोह में मशीनें दान करने वाले समाजसेवी परिवार के सदस्य एवं अल्ट्राटेक के सदस्यों को शाल श्रीफल से अतिथियों द्वारा सम्मानित भी किया गया।
बाईट 01 वीरेंद्र सकलेचा कैबिनेट मंत्री
ब्यूरो रिपोर्ट नंबर वन न्यूज़ इंडिया
बाईट 02 सुधीर गुप्ता सांसद