logo
add image

#BIG_Breaking #Neemuch/#फरार आरोपी विपुल अठवानी को पुलिस टीम ने इंदौर से किया गिरफ्तार....

50 किलो अवैध अफीम की तस्करी के खिलाफ नीमच सिटी पुलिस की बड़ी कार्यवाही के बाद मामले की पड़ताल में तस्करों से कनेक्शन और हवाला कारोबारी के रूप में सामने आए आरोपी विपुल अठवानी की गिरफ्तारी पुलिस ने कर ली है...बताया जा रहा है, की पुलिस कप्तान मनोज कुमार रॉय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसएस कनेश के मार्गदर्शन में सीएसपी राकेश मोहन शुक्ला के नेर्तत्व वाली पुलिस टीम ने विपुल अठवानी को इंदौर से गिरफ्तार किया है...!
50 किलो अफीम तस्करी के इस बड़े मामले में विपुल अठवानी का तस्करों से कनेक्शन पुलिसिया जांच में सामने आया था,,,जिसमें में तस्करों को संरक्षण देने और अफीम की सौदेबाजी में हवाला कारोबारी के रूप में विपुल की मुख्य भूमिका थी,,,
विपुल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस विगत कई समय से मध्यप्रदेश और राजस्थान के अलग-अलग शहरों में पड़ताल में जुटी थी, जिसके बाद पुलिस टीम ने इंदौर से विपुल अठवानी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है...!
एनडीपीएस के मामलों में अक्सर तस्करी से जुड़े अहम किरदारों को दबोचने में पुलिस के हाथ खाली ही रहे है,,,
जहाँ तस्करी में शामिल अन्य नामजद आरोपीयों की गिरफ्तारी को लेकर अधिकांश बार पुलिस की असफलता सामने आती रही है...
ऐसे में 50 किलो अफीम तस्करी के मामले से जुड़े एक प्रमुख किरदार के रूप में सामने आए विपुल की गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक बड़ी कामयाबी है...साथ ही यह जांच का विषय भी है, की आखिर मादक पदार्थो के अवैध कारोबार में विपुल अठवानी की कितनी सक्रिय भूमिका अब तक रही है...!

Top