logo
add image

#Neemuch/#जिला टेंट लाइट कैटर्स एसोसिएशन द्वारा अपनी मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन!#mp#news...

नीमच जिला टेंट एवं लाइट केटर्स एसोसिएशन द्वारा अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि तहसीलदार अजय हिंगे को सौंपा ज्ञापन के साथ ही अपने अपने संस्थानों की चाबीया भी अधिकारियों को सौंपी गई परंतु किसी भी अधिकारी ने संस्थानों की चाबी नहीं ली एसोसिएशन द्वारा ज्ञापन में बताया गया कि टेंट व्यवसाय के माध्यम से क्षेत्र में लगभग 10% लोगों को रोजगार मिलता है परंतु कोराना काल के चलते अभी वह सभी लोग बेरोजगार हो गए हैं नवंबर तक होने वाले समस्त मांगलिक एवं सामाजिक धार्मिक कार्यक्रम को छूट प्रदान की जाए जिससे टेंट एवं लाइट के व्यापार को गति मिले प्रदेश में समस्त छोटे टेंट व्यवसाई जिनका वार्षिक कारोबार 10 लाख से कम है उन्हें जिला सहकारी बैंक के माध्यम से बिना गारंटी बिना ब्याज के 50000 की आर्थिक सहायता दी जाए आपदा प्रबंधन की बैठक में टेंट लाइट कैटरर्स एसोसिएशन के सदस्यों को भी अनुमति दी जाए ताकि अपनी बात रखने का मौका मिले साथ ही जिला टेंट लाइट कैटरर्स एसोसिएशन ने उपरोक्त मांग पूर्ण नहीं होने पर ज्ञापन में चेतावनी भी दी है कि यदि हमारी मांगे नहीं मानी गई तो अनिश्चितकालीन व्यवसाय बंद कर चाबी प्रशासन को सौंप दी जाएगी और उससे होने वाली व्यवसाई क्षति का भी जिम्मेदार प्रशासन होगा।

बाईट 01 राजेश जायसवाल जिला टेंट लाइट कैटरर्स एसोसिएशन अध्यक्ष 

Top