logo
add image

#Neemuch/#मंडी प्रशासन पर टैक्स चोरी एवं मानसिक बंदी लेने के लगाए गंभीर आरोप!#mp#news....

नीमच नीमच कृषि उपज मंडी में किसानों के साथ रुपयों की लूट एवं माल की चोरी व र्टेक्स चोरी के मामले में विधानसभा प्रत्याशी कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर के नेतृत्व में किसान कांग्रेस संगठन के पदाधिकारियों द्वारा मंगलवार को जिला कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में बताया गया कि नीमच कृषि उपज मंडी प्रदेश की बेहतरीन मंडियों में से एक है यहां किसान करीब 500 से 600 किलोमीटर दूर से अपनी उपज लेकर नीमच पहुंचते हैं जबकि नीमच कृषि उपज मंडी में 150 सुरक्षा गार्ड है साथ ही मंडी बोर्ड द्वारा कैमरे भी लगाए गए हैं जो खराब पड़े हुए हैं नीमच मंडी में किसानों के साथ काफी लूटपाट माल की चोरी एवं उपज के कम दाम व्यापारी द्वारा जी जाते हैं कृषि उपज मंडी में किसान हर तरीके से शोषित होता है साथ ही कृषि उपज मंडी के बाहर लाखों रुपए की उपज की खरीदी बिक्री होती है जिससे मंडी टैक्स में भी लाखों की चोरी होती है नीमच कृषि उपज मंडी में सबसे बड़ा घोटाला पोस्ता दाना मंडी में होता है जहां प्रतिदिन 400 से 500 बोरी पोस्ता दाना की आवक होती है परंतु मंडी बोर्ड में 60 से 70 बोरी की एंट्री बताई जाती है कांग्रेस नेताओं ने मंडी सचिव के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए ज्ञापन में बताया कि कृषि उपज मंडी सचिव की हर दुकानदार और गोडाउन संचालकों से मासिक बंदी बंधी हुई है जिससे प्रतिमाह करीब तीन से चार करोड़ रुपए का मंडी टैक्स भी चोरी होने के कारण शासन को राजस्व का नुकसान हो रहा है कांग्रेसी नेताओं ने ज्ञापन में मांग की है कि उपरोक्त पूरे मामले में मंडी टैक्स की चोरी किसानों की उपज की चोरी एवं किसानों के साथ हो रही लूट पात को तत्काल रोका जाए अन्यथा किसानों के हित में कांग्रेस नेताओं द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा।

बाईट 01 राजकुमार आहिर विधानसभा प्रत्याशी कांग्रेस नेता

Top