logo
add image

#Neemuch/#रुक-रुक कर हो रही बारिश में यादव मंडी के तीन कच्चे मकान ढह,यादव समाज ने की मुआवजे की मांग

नीमच। लॉक डाउन के बाद भी शहर में कई दुकान संचालकों द्वारा मिलावटी खाद्य सामग्री बेचे जाने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है जिसकी शिकायत भोपाल मुख्यालय तक पहुंच रही थी उन्हीं शिकायतों के चलते भोपाल मुख्यालय हेड ऑफिस फूड एंड ड्रग विभाग के निर्देशानुसार खाद्य विभाग को प्रतिदिन नीमच के एक दुकान से नमूना लेना है साथ ही पांच दुकानों पर निरीक्षण के आदेश भी पारित किए गए हैं उसी निर्देश के पालन में जिला खाद्य अधिकारी संजीव मिश्रा द्वारा गुरुवार देर शाम महू रोड स्थित गायत्री किराना पर छापामार कार्रवाई की गई देखने में यह दुकान बाहर से किराना दुकान और अंदर से सुपर मार्केट की तरह नजर आ रही थी सभी सामान रेक में पैक करके रखा गया था परंतु खाद्य विभाग अधिकारी द्वारा जब पिस्ता का पैकेट खुलवा कर उसका नमूना जांच ना चाहा तो पता चला कि उस पिस्ता पर हरा रंग चढ़ा हुआ था जिसके कारण पानी में डालते ही पानी हरे कलर का हो गया साथ ही जब दुकानदार से अधिकारी द्वारा सख्ती से पूछा गया तो उपरोक्त दुकानदार द्वारा मूंगफली की कतरन से पिस्ता बनाना स्वीकार किया काफी पूछताछ के बाद गायत्री किराना के संचालक गोपाल पिता चुन्नीलाल धाकड़ ने उपरोक्त पिस्ता धुलचंद परसराम तिलक मार्ग की दुकान से लाना बताया गया। जब खाद्य अधिकारी संजीव मिश्रा गोपाल धाकड़ को लेकर धुलचंद परसराम की दुकान पर पहुंचे तो दुकान के संचालक पुखराज पिता रतनलाल गर्ग द्वारा उपरोक्त दुकानदार गोपाल द्वारा उनके यहां से पिस्ता खरीदने के मामले में एक सिरे से इनकार कर दिया । हालांकि उपरोक्त मामले में खाद्य विभाग अधिकारी द्वारा धुलचंद परसराम की दुकान पर भी पिस्ता की जांच की गई तो वहां पिस्ता ओरिजिनल देखने को मिला जिस पर वहां किसी भी प्रकार के कोई नमूने खाद्य विभाग द्वारा नहीं लिए गए फिलहाल गायत्री किराना से लिए गए पिस्ता के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं साथ ही गायत्री किराना के संचालक के लिए प्रकरण न्यायालय में भेजने की तैयारी शुरू कर दी है।

बाईट 01 संजीव मिश्रा खाद्य अधिकारी नीमच


Top