logo
add image

#Ratlam/#रेलवे स्टेशन रोड कार और बाइक की जोरदार भिड़ंत तीन नाबालिगों को रौंदा!#mp#news.

रतलाम स्टेशन रोड पर रात करीब दस बजे दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया,जब बेहद तेज गति से जा रही एक कार ने टू व्हीलर पर जा रहे तीन युवकों को रौंद दिया।इनमें से एक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई,जबकि शेष दो गंभीर रुप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोबत्ती से स्टेशन की ओर जा रही कार बेहद तेज गति से जा रही थी। स्टेशनरोड पर शिवांग होटल के सामने तेज गति से जा रही इस कार ने सामने से आ रही एक टू व्हीलर को जोररदार टक्कर मारी। भिडन्त इतनी जोरदार थी कि टू व्हीलर पर सवार तीन युवकों में से एक की तो घटनास्थल पर ही मौत हो गई,जबकि दो युवक गंभीर रुप से घायल हो गए।
दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड जमा हो गई। पुलिस अधिकारी भी मौके पर पंहुच गए थे। पुलिस ने घायल युवक और दुर्घटना में मृत हुए युवक के शव को तत्काल जिला चिकित्सालय भिजवाया।
संतोष राठौर की रिपोर्ट

Top