logo
add image

#Neemuch/#गणपति स्थापना को लेकर बाजार में दिखी रौनक दुकानों पर नहीं दिखा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

नीमच //राज्य शासन के आदेश के पालन में गणपति स्थापना को लेकर शहर में कहीं भी बड़ी मूर्तियों की स्थापना और ना ही बड़े पंडाल सजाए गए इस बार कोराना को देखते हुए सभी सार्वजनिक स्थानों पर होने वाले आयोजन निरस्त किए गए हैं यहां तक कि बाजारों की दुकानों पर कहीं भी बड़ी मूर्तियां देखने को तक नहीं मिली। गणपति स्थापना को लेकर बाजार में जहां एक और खासी रौनक देखने को मिली वही दुकानों पर कहीं भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होता नहीं देखा गया,इसबार छोटी गणेश की प्रतिमाओं के दाम भी आसमान छू रहे थे वही मिठाइयों के दामों मैं भी भारी उछाल देखने को मिला शनिवार को गणेश चतुर्थी के अवसर पर लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने अपने घरों पर गणेश की प्रतिमाओं विधि विधान से स्थापना की साथ ही 10 दिवसीय गणपति आयोजन को लेकर लोगों ने श्री गणेश से विश्व से कोराना जैसी महामारी को खत्म करने की कामना की जाएगी।

बाईट 01 रानी सोलंकी ग्रहणी


Top