logo
add image

#Neemuch/#शहर में तीन से चार फर्मों के मालिकों पर होगी न्यायालयीन कार्रवाई, खाद्य विभाग ने 1 वर्ष पूर्व की थी कार्रवाई....

नीमच। गत वर्ष खाद्य अधिकारी द्वारा की गई कार्रवाई मैं धनिया दाल अजवाइन और धनिया लूज के नमूने बीते कल प्राप्त हुए जिसमें लिए गए सभी नमूने अवमानक एवं मिथ्या छाप पाए गए। जानकारी के अनुसार 10 अक्टूबर 19 को खाद्य अधिकारी संजीव मिश्रा को फोन पर सूचना प्राप्त हुई थी कि जय श्री गणेश ट्रेवल्स बस क्रमांक आरजे 09 पीबी 7888 मैं अवैध तरीके से भारी मात्रा में धनिया, अलसी, अजवाइन आदि बाहर भेजा जा रहा है जिस पर खाद्य विभाग की टीम द्वारा हेडगेवार बस स्टैंड पहुंचकर उपरोक्त कार्रवाई को अंजाम दिया जांच के दौरान बस के अंदर खाद्य अधिकारी को मोहनभोग कपास्या खली के बोरों में धनिया दाल 30 किलो की पैकिंग में पाए गए वहीं मयूर ब्रांड सोलटैक्स के बारे में अजवाइन 50 किलो के पैकेट में और इसी प्रकार धनिया लूज भी भारी मात्रा में बोरों में भरा हुआ था जिसके नमूने लेकर भेजे गए थे साथ ही खाद्य विभाग द्वारा लगभग डेढ़ लाख का माल पास के ही गोडाउन में रखकर गोडाउन सील किया गया था ।बीते कल उपरोक्त सभी नमूनो की रिपोर्ट प्राप्त हुई जो कि सभी अवमानक एवं मिथ्या छाप पाए गए। उपरोक्त मामलों में खाद्य विभाग द्वारा नितिन पिता मदनलाल छाबड़ा जय श्री गणेश ट्रेवल्स के संचालक, नितिन पिता ओमप्रकाश अग्रवाल लक्ष्मी ट्रेडिंग के संचालक और कृष्ण चंद्र पिता सूरजमल अग्रवाल किशन कन्हैया लाल फर्म के संचालक पर न्यायालयीन कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है कृष्ण कन्हैया लाल फर्म के संचालक ने उपरोक्त माल राजदीप ट्रेडिंग कंपनी से खरीदना बताया गया था खाद्य विभाग द्वारा बताया गया कि यदि जरूरत पड़ी तो उपरोक्त कार्रवाई में राजदीप ट्रेडिंग के संचालक को भी आरोपी बनाया जाएगा।

बाईट 01 संजीव मिश्रा खाद्य अधिकारी नीमच


Top