logo
add image

नलवा एवं मान्याखेड़ी में बनेगी गौशाला, सांसद गुप्ता व विधायक मारू ने किया भूमिपूजन

मनासा। नलवा व मान्याखेड़ी में गोशाला का निर्माण होगा। एक गौशाला निर्माण पर करीब 37.84 लाख की राशि खर्च होगी। सांसद सुधीर गुप्ता व विधायक अनिरूद्ध (माधव) मारू ने इनका भूमिपूजन किया। वहीं मनासा में 5 करोड़ की लागत 100 सीटर छात्रावास का निर्माण होगा। दिनभर में सांसद गुप्ता व विधायक मारू ने करीब 7 करोड़ 89 लाख 44 हजार रुपए के विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया।
सुबह करीब 10.30 बजे मनासा मॉडल स्कूल में कार्यकर्ता जुटे। सांसद सुधीर गुप्ता और विधायक अनिरुद्ध (माधव) मारू भी पहुंचे। यहां 100 सीटर छात्रावास बनाना है। कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए शासन प्रशासन की नियमों व सोश्यल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए सांसद गुप्ता व विधायक मारू ने इसका भूमिपूजन किया। दिनभर में सांसद गुप्ता व विधायक मारू ने *तलाऊ, नलवा, कुंदवासा, कुंडला, मेरियाखेड़ी, खानखेड़ी व देंथल में आयोजित समारोह में कुल करीब 7 करोड़ 89 लाख 44 हज़ार के विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इसमे 1 करोड़ 70 लाख 28 हज़ार रुपये लोकार्पण एवं 6 करोड़ 19 लाख 16 हज़ार रुपये के भूमिपूजन शामिल है। इस दौरान जिला महामंत्री बंशीलाल राठौर, उपाध्यक्ष पुष्कर झंवर, मण्डल अध्यक्ष कैलाश पुरोहित, मुकेश डांगी, मदन रावत, नरेंद्र मालवीय, दिनेश परिहार, बगदीराम गुर्जर , सत्यनारायण मंडवारिया सहित पार्टी कार्यकर्ता, पदाधिकारी व ग्राम वासी उपस्थित थे।

*इन कार्यो का भी लोकार्पण व भूमिपूजन किया*
तलाऊ* - विधायक निधि से बंजारा बस्ती में बने सीसी रोड लागत 3.09 लाख, मान्याखेड़ी में विधायक निधि से बने सीसी रोड लागत 11.17 लाख रुपए, खेजड़ी में 9.66 की लागत से बने सीसी रोड का लोकार्पण

*नलवा* - ढाणी में 29 लाख की लागत से बनी पुलिया व 11 लाख की लाख की लागत से बने सीसी रोड का लोकार्पण, सुदूर सड़क नलवा से कराड़िया लागत 19 लाख का भूमिपूजन
कुंदवासा* - यहां 38.33 लाख की लागत से बनी पुलिया, 12 लाख की लागत से बने सीसी रोड का लोकार्पण किया।
कुंडला* - आंगनवाड़ी भवन लागत 7.80 लाख, किचन शेड 2.95 लाख, सीसी रोड लागत 1.75 लाख, सीसी रोड 2.17 लाख व नाला निर्माण 14.50 का लोकार्पण किया

खानखेड़ी* - टिन शेड निर्माण 1.51 का लोकार्पण करेंगे
देथल* - यहां पेवर ब्लाक 2 लाख, सार्वजनिक चबूतरा निर्माण 1.50 लाख, सीसी रोड 7.63 लाख, नाला निर्माण 7.63 लाख, नाला निर्माण 6.59 लाख का लोकार्पण व करेंगे सुदूर सड़क देथल प्रधानमंत्री रोड से संजीत की ओर लागत 24.48 लाख रुपए का भूमिपूजन किया

Top