नीमच //टीकमगढ़ जिले के खरगापुर थाना क्षेत्र 5 लोगों की हत्या कर दी गई और उनके शव घर में जगह-जगह रस्सी से लटका दिए गए। पुलिस इस घटना को आत्महत्या बता रही है जबकि 5 लोगों की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में आक्रोशित स्वर्णकार समाज ने नीमच जिला कलेक्टर जितेंद्र सिंह राजे और एसपी मनोज कुमार राय के नाम ज्ञापन सौंपे।
स्वर्णकार समाज के जिला अध्यक्ष राधेश्याम सोनी और नीमच स्वर्णकार समाज अध्यक्ष नरेंद्र सोनी ने बताया कि टीकमगढ़ जिले के खरगापुर थाना क्षेत्र में गत दिवस हमारे स्वर्णकार समाज के 5 लोगों की हत्या कर उनको फंदे पर लटका दिया गया जिसमें श्री धर्मदास सोनी 62 वर्ष पुणे सोनी 55 बस मनोज सोनी 27 वर्ष सोनम सोनी 25 वर्ष एवं नाबालिक सानिध्य जिसकी उम्र मात्र 4 वर्ष थी सबको मार कर उनको फंदे पर लटका दिया गया।सभी के शरीर में चोट, खरोच और मारा पीटी के निशान है।इस बात से प्रदेश के समझ स्वर्णकारों में भारी रोष है इसी तरह की घटना 20 दिन पूर्व मंडला जिले के मनेरी में 6 लोगों की हत्या कर दी गई थी।
मामले में स्वर्णकार समाज ने मांग की है शासन प्रशासन से शीघ्र अति शीघ्र उचित कार्रवाई कार्यवाही करें। मंडला में अभी तक ना तो उचित कार्रवाई हुई ना उचित मुआवजा मिला, शासन स्वर्णकार समाज पर हो रहे अत्याचारों पर ध्यान नहीं दे रहा है।इस बात से स्वर्णकार समाज को मजबूर होकर धरना प्रदर्शन आंदोलन आदि की राह अपनानी पड़ेगी अतः आपसे निवेदन है शीघ्र अति शीघ्र उचित कार्रवाई कर अपराधी को सख्त सजा मिले और पीड़ित परिवार को उचित सहायता प्रदान की जाए। समाज जनों ने ज्ञापन कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर विनय कुमार धोखा और नायब तहसीलदार पिंकी साठे को दिया। साथ ही एसपी के नाम भी ज्ञापन दिया गया। इस मौके पर जिला स्वर्णकार समाज के सचिव राजेश वर्मा, कोषाध्यक्ष फकीर चंद सोनी, उपाध्यक्ष गोपाल सोनी, समाज के विवेक सोनी, राकेश वर्मा, नरेंद्र सोनी, वीरेंद्र सोनी, जितेंद्र सोनी, कान्हा सोनी, अरुण सोनी, दिलीप वर्मा, प्रमोद सोनी, लाला सोनी, राजेश सोनी के साथ समाज जन और स्वर्ण समाज कार्यकारिणी के सदस्य गण मौजूद थे।