मनासा | पुलिस मुख्यालय द्वारा सम्पती संबंधी अपराधों को लेकर अभीयान चलाया जा रहा है। जिसमें अधिक से अधिक कार्यवाही हैतु पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच श्री मनोज कुमार राय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एस.एस. कनेश व एसडीओपी महोदय मनासा संजीव मुले के निर्दशन में निरीक्षक केएल दांगी के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के ग्राम उंचेड में पिछले दिनो हुई नकबजनी व घुमटी चोरी के आरोपी को किया गिरफ्तार।
एसडीओपी मनासा संजीव मुले ने बताया कि विगत दिनो ग्राम उचेड में नकबजनी तथा घुमटी चोरी की वारदाते हुई थी। जिसके तहत अभीयान चलाकर चोरी गये मश्रुका को दस्तयाब करने हेतु कार्यवाही करते हुए । कन्हैयालाल पिता भेरूलाल बावरी उम्र 21 साल हरमाड़ा थाना मल्हारगढ़ जिला मंदसौर, सोनु पिता निर्मल बावरी उम्र 22 साल नि० हरमाड़ा थाना मल्हारगढ़ जिला मंदसौर पवन पिता गोपाल बावरी उम्र 18 साल नि0 आमली भाट थाना जावद को गिरफ्तार किया जाकर आरोपीयों के कब्जे से प्रकरण में चौरी गये मश्रुका लहसुन, असगंध, इलेक्ट्रॉनिक तोल कांटा, बीडी सिगरेट के पेकेट, किराने का सामान आदि किमती करीबन 100000 रू जप्त किया गया गिरफ्तार आरोपीयों से अन्य मामलो में पुछताछ जारी है।
बाइट केएल दागी थाना प्रभारी मनासा