फौजदारी प्रकरण निरस्त करने के संदर्भ में सौंपा ज्ञापन,अतिक्रमण के खिलाफ जावी के युवाओं ने दिखाई एकजुटता
नीमच ग्राम जावी में शासकीय विद्यालय की भूमि पर रसूखदारो द्वारा किए गए अतिक्रमण हटाने के मामले में ग्राम वासियों एवं ग्राम के युवाओं द्वारा अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी के नेतृत्व में पूर्व में ज्ञापन कलेक्टर के नाम सौंपा गया था जिसको लेकर एसडीएम वह ग्राम पंचायत द्वारा उपरोक्त अतिक्रमण को हटाया गया था परंतु ग्रामीणों का कहना था कि कुछ अतिक्रमण पंचायत द्वारा नहीं हटाया गया जिसको लेकर कुछ दिनों पूर्व गांव के ही लोगों ने उपरोक्त अतिक्रमण हटाने का प्रयास किया था जहां पटवारी एवं ग्राम के युवाओं के बीच कुछ विवाद हो गया था जिसको लेकर गांव के पटवारी एवं सचिव की शिकायत पर ग्राम वासियों पर धारा 107,116 के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया, उपरोक्त प्रकरण को निरस्त कराने की मांग को लेकर शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के नेतृत्व में ग्रामीणों एवं युवाओं ने कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन नायब तहसीलदार पिंकी साठे को सौंपा जिसमें मांग की गई है कि उपरोक्त शासकीय विद्यालय की भूमि पर अतिक्रमण हटाने के दौरान पटवारी एवं गांव युवाओ के बीच विवाद हो गया था जिसके बाद पटवारी की शिकायत पर उपरोक्त ग्रामीणों पर प्रकरण पंजीबद्ध हुआ है ग्रमीणों ने ज्ञापन में उपरोक्त प्रकरण हटाने की मांग......