शोसल मीडिया पर दोस्ती, प्यार और फिर इसके बाद शादी के किस्से तो आम तौर पर हम सभी सुनते और देखते आये है,,, आधुनिकता के इस युग में हमारी जीवन शैली के बीच शोसल मीडिया की उपयोगिता जितनी आवश्यक और जरूरी हो चुकी है, उतने ही घातक इसके परिणाम भी देखने को मिल रहे है,,,शोसल मीडिया आधुनिक दुनिया का एक ऐसा प्लेफॉर्म बन चुका है,,,जहाँ आंख बंद कर अनजान लोगों पर खुद से ज्यादा भरोसा किया जा रहा है....ऐसे में अनजानों से दोस्ती कहीं सार्थक सिद्ध होकर किसी का जीवन संवार रही है, तो कहीं डिजिटल दोस्ती के इस मंच पर धोखेबाजी का शिकार युवा पीढ़ी का जीवन बर्बाद हो रहा है...!
ताजा मामला जिले के सिटी थाना क्षेत्र के गांव सावन से जुड़ा है, जहाँ फेसबुक पर एक नाबालिक को भीलवाड़ा में कार्यरत एक युवक ने अपने जाल में फंसाया, और फिर उसे अपने ही एक साथी की मदद से अपहरण कर मध्यप्रदेश के शिवपुरी ले गया...मामले में शिकायत के बाद सिटी थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह ठाकुर के नेर्तत्व में एक टीम गठित कर वारदात की बारीकी से पतारसी की गई,,,जिसमे सामने आया कि, भीलवाड़ा की एक धागा मिल में कार्यरत शिवपुरी निवासी कैलाश लोधी ने फेसबुक पर दोस्ती के बाद नाबालिक को अपने जाल में फंसाया और उसका एक अन्य साथी बल्लू लोधी नाबालिक को मोटरसाइकल पर शिवपुरी लेकर गया...जहाँ नाबालिक के साथ योन शोषण की पुष्टि भी पुलिस ने की है...!
मामले में सिटी थाना पुलिस ने शोसल मीडिया से जुड़े इस गंभीर अपराध की तह तक जाकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने बड़ी सफलता हासिल की है...!