नीमच। नीमच न्यायालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने पुराने विवाद के चलते अपने ही घर में अपने सगे जीजा को गोली मार दी घटना में जीजा गंभीर घायल हो गया जिसे गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जीजा को उदयपुर रेफर कर दिया गया वही आरोपी को सिटी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सिटी पुलिस सब इंस्पेक्टर आई के तिवारी द्वारा दी जानकारी के अनुसार अनिल गौड़ पिता जगदीश गोड़ उम्र 28 वर्ष निवासी इंदिरा नगर ने बीती रात 10:00 बजे के लगभग इंद्रा नगर में अपने ही घर पर उसके जीजा डिंकु सिह पिता राजेन्द्र राज पुरोहित निवासी मंदसौर को पुराने विवाद के चलते गोली मारदी थी। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को तत्काल जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां से उसे उदयपुर रेफर किया गया साथ ही आरोपी अनिल गौड़ को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक पिस्टल छह जिंदा कारतूस और एक पंच जप्त किया है सिटी पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ धारा 307, 25 ,27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया गया। बताया जा रहा है कि आरोपी अनिल पर पूर्व में भी मारपीट एवं झगड़े के कई प्रकरण पंजीबद्ध है जिस में वह जमानत पर चल रहा है।