रतलाम,। शहर के 2 थाना क्षेत्र में आईपीएल का सट्टा करते हुए पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सटोरियों के कब्जे से लाखों का हिसाब भी मिला है। आरोपियों के पास से मोबाईल, एयरटेल डीटीएच सेटअप बॉक्स, केलकुलेटर, स्मार्ट एलईडी जब्त की है।
रविवार को पुराने कण्ट्रोल रूम पर पत्रकार वार्ता में सीएसपी हेमंत चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि स्टेशन रोड पुलिस को सूचना मिली थी कि टीआईटी रोड स्थित नीलम लॉज में कुछ व्यक्तियों द्वारा आईपीएल का सट्टा लिखा जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने लॉज के कमरा नंबर 108 में दबिश दी।इस दौरान पुलिस ने कमरे में सट्टा चला रहे हैं फिरोज उम्र 38 वर्ष निवासी जावरा रोड, सतीश बोरासी उम्र 31 वर्ष निवासी महावीर नगर रतलाम तथा तीसरा आरोपी अशफाक खान उम्र 37 वर्ष निवासी हाटरोड वेद व्यास कॉलोनी तथा मुंशीखान उम्र 36 वर्ष निवासी महावीर नगर को हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर मैच पर सट्टा करते हुए गिरफ्तार किया।
आठ मोबाईल किए जब्त
पुलिस ने चारों आरोपी की तलाशी तथा कमरे की तलाशी करने पर पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट मैच जिसमें हैदराबाद बैटिंग कर रही थी तथा कोलकाता नाइट राइडर बॉलिंग कर रहे थे उक्त चारों व्यक्ति बातचीत कर मोबाइल से सट्टा कर रहे थे। पुलिस ने सट्टा करने में उपयोग किये जा रहे 8 मोबाईल भी जब्त किये।
तेजा नगर के घर में चल रहा था सट्टा, सामग्रियां हुई जब्त
माणक चौक थाना प्रभारी अय्यूब खान को मुखबिर सूचना मिली थी कि तेजा नगर की गली नंबर 2 में एक घर के अंदर आईपीएल का सट्टा लगाया जा रहे है। पुलिस ने उक्त सूचना पर दबिश देते हुए घर के एक कमरे में टीवी पर स्पोर्ट चैनल देखते हुए एवं सट्टा करते हुए पुलिस ने अर्पित जैन उम्र 31 वर्षीय निवासी पिंजारवाडी रतलाम, गोलू उर्फ़ सोमिल पिता सुनील पिता महेंद्र जैन उम्र 24 वर्ष निवासी लक्कड़पीठा, लक्की उर्फ़ हर्ष पिता जीवन मेहता 24 वर्षीय निवासी सेठजी का बाजार को गिरफ्तार किया। पुलिस गिरफ्तार किये गये आरोपियों के पास से 6 मोबाईल, एक एयरटेल डीटीएच सेटअप बॉक्स, एक सैमसंग मोबाइल, केलकुलेटर स्मार्ट एलईडी जब्त की है।
बढ़ सकती है आरोपियों की संख्या
सीएसपी से मिली जानकारी के अनुसार दोनों ही थाना क्षेत्र के अंतर्गत सट्टा करने वाले आरोपियों के पास से क्रिकेट के सट्टे का लिखित हिसाब पांच से छह लाख रुपए बताया गया है। वही आरोपियों के मोबाइल से सट्टा लगाने वाले ग्राहकों की सूची भी तैयार की जा रही है। जिससे मामले में आरोपियों की संख्या और बढ़ भी सकती है।
रतलाम ब्यूरो रिपोर्ट संतोष राठौड़